कैमूर डीएम के कुशल निर्देशन में मैट्रिक परीक्षा कदाचारमुक्त हो रही।

Patna Desk

 

 

जिलाधिकारी सावन कुमार के कुशल निर्देशन में जिले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से ली जा रही मैट्रिक की परीक्षा कदाचारमुक्त तरीके से हो रही है। मैट्रिक की परीक्षा में अब तक किसी भी परीक्षा केंद्र से कदाचार के आरोप में किसी भी परीक्षार्थी को पकड़ा नहीं गया है। गुरुवार को परीक्षा हुई जिसमें प्रथम पाली में 59 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें चार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही दूसरी पाली में 29 परीक्षार्थियों में दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश के आलोक में परीक्षा को कदाचार मुक्तभय मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए सभी परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान उड़न दस्ता दल द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश के आलोक में परीक्षा को बेहतर तरीके से संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। कैमूर में इंटर की परीक्षा भी कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई गई है।

Share This Article