कैमूर में अंवारी के पास बने निर्माणाधीन जेल में बिहार के जेल आइजी ने किया निरीक्षण ।

Patna Desk

 

कैमूर जिले में भभुआ प्रखंड के बबुरा और अंवारी के बीच में जेल का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कराये जा रहे मंडलकारा में का अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया है। इसी क्रम में शुक्रवार को बिहार के जेल आईजी दिनेश राय कैमूर के भभुआ में पहुंचे। शुक्रवार को भभुआ पहुंचे बिहार के जेल आई द्वारा बबुरा व अंवारी के बीच स्थित उक्त निर्माणाधीन जेल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल आईजी ने पुराने और निर्माणाधीन नये मंडलकारा का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जेल आईजी ने आधारभूत संरचना प्राधिकरण से परसिया के समीप बन रहे नये मंडलकारा में सभी सुविधा व्यवस्थित करते हुए जल्द शुरू करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद जेल आईजी ने निरीक्षण के दौरान जेल के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान अफसरों को जेल आइजी ने कई दिशा निर्देश दिया। इस दौरान डीएम व एसपी मौजूद रहें। वहीं इसके पूर्व जेल आईजी को भभुआ पहुंचने पर उन्हें पुराने मंडलकारा में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

Share This Article