*कैमूर में मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन 446 परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए कदाचारमुक्त हुई परीक्ष
कैमूर में मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन शनिवार को 446 परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए। सभी परीक्षा केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा ली जा रही है। जिलाधिकारी कैमूर सावन कुमार ने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करना प्राथमिकता है। इसके लिए परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए सभी अधिकारियों केंद्र अधीक्षकों, शिक्षकों और कर्मियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है।किसी भी प्रकार के कदाचार का मामला सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन दोनों पालीयों में द्वितीय भारतीय भाषा विषय की परीक्षा हुई। पहली पाली में 14935 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें 241 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। दूसरी पाली में 14652 परीक्षार्थी में 205 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग नहीं लिए। जिले के भभुआ और मोहनिया अनुमंडल में बनाए गए 30 परीक्षा केंद्र पर मैट्रिक की परीक्षा गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। सभी परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों का हुजूम उमड़ पड़ा। ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं।सभी केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किए गए हैं।परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है।