कैमूर में शीतलहर का प्रकोप जारी डीएम ने स्कूलों में बढ़ाई छुट्टी जिलेवासियों से सतर्क रहने की अपील।

Patna Desk

 

कैमूर में शीतलहर का प्रकोप जारी है डीएम सावन कुमार ने बच्चों के स्वास्थ्य के मद्देनजर स्कूलों में छुट्टी बढ़ा दी है। डीएम ने जिलेवासियों से सतर्क रहने की अपील भी की है। सभी अंचलाधिकारी को सार्वजनिक जगहों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। कैमूर में पिछले एक सप्ताह से शीतलहर की का असर देखा जा रहा है. अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आ चुकी है जिसके चलते हाड़ कंपाने देने वाली ठंड से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग के अनुसार 20 जनवरी तक ठंड से फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. आज बुधवार (17 जनवरी) को जिले के दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व इलाकों के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा के साथ बादल छाए रहने का भी पूर्वानुमान है. साथ ही पछुआ एवं पूर्वा के मिलने के चलते ठंड और बढ़ेगी। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार दक्षिण बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवातीय परिसंचरण औसत समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है. इसके प्रभाव से आज कैमूर, रोहतास जिले के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा के साथ बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है।मौसम विभाग ने रिपोर्ट में बताया है कि राज्य के कई जिलों में घना कुहासा छाए रहने का पूर्वानुमान है. बुधवार को उत्तर बिहार के अधिसंख्य जिलों में भीषण शीतलहर की चेतावनी दी गई है. दक्षिणी भागों में भी अधिसंख्य जिलों में शीतलहर की स्थिति रहेगी।

Share This Article