कैमूर,कैमूर में हरसू ब्रह्म बाबा के जन्मोत्सव पर धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस शोभा यात्रा की तैयारी को लेकर हरसु बंसी परिवार आयोजन समिति द्वारा जनसंपर्क भी किया जा रहा है। भगवानपुर के हरसुवंशी महादेव मंदिर परिसर से शोभा यात्रा निकाली जाएगी। बरसों से इस परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है। चैनपुर प्रखंड में स्थित हरसू ब्रह्म बाबा मंदिर की ख्याति हर जगह है। इस आयोजन को लेकर भव्य स्तर पर तैयारी की जा रही है। आयोजन समिति हरसू बंसी परिवार के प्रकाश गौरव पांडे उर्फ (राजा बाबू) आकाश पांडे, कपिल मुनि पांडे उर्फ (मुनि जी) सोनू पांडे, अमन मिश्रा के द्वारा बताया गया कि माघ शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 18 फरवरी को सुबह 10 बजे से भगवान हरषुवंशी महादेव मंदिर परिसर भगवानपुर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो भभुआ शहर में भ्रमण करते हुए चैनपुर में हरसू ब्रह्म बाबा के धाम तक आएगी। इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। बता दें कि चैनपुर में स्थित हरसू ब्रह्म बाबा के दर्शन पूजन के लिए कई जगह से लोग आते हैं। बताया जाता है कि भगवान हरसू ब्रह्म जी महाराज आत्म सम्मान, स्वाभिमान और अहिंसा के मार्ग पर अन्याय के विरुद्ध अपने आप समाधि लेकर ब्रह्म स्वरूप में परिणत हो गए। लाखों लोग बाबा के दर्शन करके मन वांछित फल प्राप्त करते हैं। हरसू ब्रह्म बाबा के जन्मोत्सव एवं शोभायात्रा को लेकर भव्य तैयारियां जोर सोर के साथ की जा रही है।