कैमूर में 11 परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी परीक्षा में 3517 परीक्षार्थी शामिल हुए।

Patna Desk

 

बिहार लोक सेवा आयोग से आयोजित 68 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा जिले में बनाए गए 11 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई। गौरतलब हो कि परीक्षा में 5880 परीक्षार्थियों को शामिल होना था।जिसमें 3517 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 2363 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए।बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में आयोजित हुई। परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की गहन तालाशी ली गई।बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में 68 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को एक पाली में आयोजित हुई। उड़नदस्ता दल और गशत दंडाधिकारी भी लगातार परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।

बिहार लोक सेवा आयोग से आयोजित 68 वी सयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न्न हुई।परीक्षा को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए अफसर और कर्मी अपने ड्यूटी पर मुस्तैद रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच कर उड़नदस्ता दल और गस्ती दंडाधिकारी ने परीक्षा का जायजा लिया। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई। बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में आयोजित हुई। परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की गहन तालाशी ली गई।

Share This Article