NEWSPR DESK- कैमूर डीएम सावन कुमार ने उत्साह और उमंग से भरे पारंपरिक मकर संक्रांति पर्व पर जिलेवासियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने जिले में पड़ रहे शीतलहर के मद्देनजर लोगों से बचाव की अपील की है। डीएम सावन कुमार ने कहा कि बिना जरूरी कार्यों के लोग घरों से बाहर न निकले।
छोटे बच्चों के साथ और भी एहतियायत बरतने की जरूरत है। जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई है।बता दें कि कैमूर में इन दीनों ठंड का प्रकोप काफी बढ़ चुका है।
मौसम का पारा लगातार गिरने की वजह से लोग अपने घरों में दुबकने पर मजबूर हो गए हैं।जिलाधिकारी द्वारा मौसम विभाग के एलर्ट के बाद जिले के वर्ग 1 से 8 के सभी विद्यालयों में 16 जनवरी तक शिक्षण व्यवस्था को स्थगित किया है। ठंड का प्रकोप बढ़ने की वजह से आमजन जीवन पर असर पड़ा है।