बीते सात जनवरी को कैमूर जिले के भभुआ शहर के पूरब पोखरा के समीप एटीएम में पैसा डालने के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने कैश का बैग लेकर खड़े कैश वैन गार्ड भानू प्रकाश चौबे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अपराधियों के गिरफ्तारी का मांग किया था। घटना के बाद से आज तक अपराधियों की गिरफ्तारी और जिला प्रशासन द्वारा पीड़ित परिजनों को कोई मुआवजा नहीं दिया गया। जिसके बाद सोमवार को भभुआ शहर में उक्त घटना से आक्रोशित व पीड़ित परिजनों को मुआवजा नहीं देने पर लोग आक्रोशित हो गये और शहर में रैली निकालते हुए जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए समाहरणालय परिसर पहुंचे और समाहरणालय परिसर में धरना दिया।
हालांकि जानकारी होने के बाद डीएम के स्तर से परिजनों को प्रावधान के तहत मुआवजा और अपराधियों के गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद लोगों ने धरना समाप्त किया। इससे पहले लोगों जिला प्रशासन से गार्ड की पत्नी को सरकारी नौकरी व परिजनों को मुआवजा और अपराधियों के शीघ्र गिरफ्तारी का मांग किया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहें।