कॉल कर खुद को बताया CBI अफसर और ठग लिए इतने पैसे…

Patna Desk

NEWSPR DESK- दिन पर दिन साइबर अपराधो का कहर बढ़ता जा रहा है। बता दे की गिरफ्तारी का डर दिखाकर मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के भिखारीपुर निवासी शिव प्रसाद सिंह से साइबर ठगों ने तीस लाख 28 हजार रुपये की साइबर ठगी की। इस मामले में साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पुलिस को दी गई तहरीर में शिव प्रसाद ने बताया कि बीते सोमवार को उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआइ अफसर बताते हुए उन पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया।

बताया कि उनके खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा और गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इससे बचने के लिए बैंक खातों में मौजूद पूरी धनराशि एक बैंक खाते में भेजने को कहा। इस दौरान लगातार वीडियो कॉल करता रहा और भारत सरकार की मुहर लगे कई दस्तावेज को भी शिव प्रसाद के व्हाट्सएप पर भेजा।

 

गिरफ्तारी के डर से उन्होंने अपने बैंक खाते में मौजूद तीस लाख 28 हजार रुपये काल करने वाले के बताए बैंक खाते में भेज दिए। ठगी का एहसास होने पर साइबर क्राइम थाना में शिकायत किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article