आरा: आरा के कोईलवर स्थित सीआरपीएफ 47 वीं बटालियन में आज बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता व फिल्म डॉयरेक्टर नाना पाटेकर पहुंचे थे। जहां उन्होंने सीआरपीएफ अधिकारियों व जवानों के साथ मिल कर कैंप के अंदर पौधरोपण किया साथ ही सीआरपीएफ जवानों को मार्गदर्शन करते हुए उन्हें कोरोना महामारी से बचने की नसीहत भी दी।
कार्यक्रम में हुए शामिल, दिए सैनिकों के सवालों के जवाब
सीआरपीएफ कैंप में पूर्व से आयोजित कार्यक्रम एक शाम नाना पाटेकर के साथ कार्यक्रम में शिरकत कर नाना पाटेकर ने सीआरपीएफ जवानों का हौंसला अफजाई भी किया। इस दौरान कार्यक्रम के शुरुआत में नाना पाटेकर ने सीमा पर शहीद जवानों को नमन करते हुए कहा कि आज सैनिक हैं तो हम सब हैं। नाना पाटेकर सीआरपीएफ जवानों के साथ वाद संवाद कर अपने कैरियर से जुड़े सवालात से भी रूबरू हुए। नाना पाटेकर को सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक व उप पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया। नाना पाटेकर ने अपने बॉलीवुड में बने पहचान के पिछे की सच्चाई बताते हुए जवानों से हर प्रस्थिति में मजबूत और अडिग रहने की अपील की। कार्यक्रम में सीआरपीएफ जवानों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया जिसमें जवानों ने अपना कला का जौहर दिखाया।
जवानों की शहादत पर सरकार गंभीर
जिसके बाद सीआरपीएफ के उन जवानों को भी नाना पाटेकर ने सम्मानित किया जो कई ऐसे लड़ाई में अपनी दिलेरी दिखाते हुए दुश्मनों के दांत खट्टे किये और उन्हें राष्ट्रपति के हाथों सम्मान भी मिला है। सीआरपीएफ जवानों का हौसला बुंलद करते हुए नाना पाटेकर ने कहा कि देश की रक्षा में जो कदम पैरा मिलिट्री फोर्सेस निभा रही है उसे कोई भूला नहीं सकता है। वहीं नाना पाटेकर ने चीन सीमा पर शहीद जवानों को नमन करते हुए कहा कि हमारी सरकार जवानों की शहादत को गंभीरता से ले रही है हमारे तरफ से उन सभी वीर जवानों को दिल से सच्ची श्रद्धांजली हैं। जबकि फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि सुशांत की कमी हमेशा खलेगी वह एक बेहद ही अच्छा कलाकार था।
विकास सिंह