कोचिंग करने गया छात्र, कोचिंग से हुआ गायब, कोचिंग के पास ही मिला साईकिल, परिजनों का हुआ रो-रो कर बुरा हाल।

Patna Desk

 

सारण जिला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ दो दिनों से गायब हुए छात्र को पुलिस नहीं खोज पाई है. बताया जा रहा है कि 2 जून को करीब 9 बजे कोचिंग के लिए निकला 15 वर्षीय छात्र सुजीत कुमार अचानक गायब हो गया है. जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन वो नहीं मिला जिसके बाद परिजनों ने परसा थाना में गुमसुदगी का मामला दर्ज करवाया है.

वही गायब हुए सुजीत की माँ अनीता देवी ने बताया की मेरा बेटा चेतना परसा स्पेक्ट्रम टुटोरिअल में पढ़ता था. और 2 जून को रोज की तरह करीब 9 बजे अपने कोचिंग के लिए साईकिल से निकला और जिसके बाद वो घर नहीं लौटा काफी खोजने के बाद साईकिल कोचिंग में मिला लेकिन मेरा बेटा सुजीत का कोई पता नहीं चला. मुझे डर है की कही मेरे बच्चे के साथ कोई अनहोनी न हो जाये।

पीड़ित परिजनों ने थाने में लापता होने का मामला दर्ज कराया और सकुशल बरामदगी को लेकर गुहार लगाई. पीड़ित परिजनों का कहना है कि सुजीत सुबह 9 बजे कोचिंग के लिए निकला था, लेकिन अभी तक घर नहीं लौटा है. वहीं, परिजनों ने अनहोनी की आशंका को लेकर काफी परेशान है. वहीं, पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वही परिजनों ने पुलिस और लोगों से गुहार लगाई है. की अगर कही भी मेरा बेटा सुजीत दिखे तो कृपया करके *9798952531, 9334638460* पर सूचित करें।

Share This Article