कोचिंग से घर लौट रही छात्रा को बालू लदे ट्रक ने रौं’दा, मौके पर मौत के बाद परिजन का बवाल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कटिहार में कुर्सेला थाना क्षेत्र के एसएच-77 पर कोचिंग से घर लौट रही छात्रा को बालू लदे ट्रक ने रौंद दिया। मौके पर ही महेशपुर निवासी 17 वर्षीय छात्रा रुचिका भारती की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक कुर्सेला थाना के समीप शनिवार कि सुबह लगभग एक 11 बजे कुर्सेला बाजार स्थित से एक कोचिंग से पढ़कर रुचिका अपनी सहेली ज्योति कुमारी के साथ घर जा रही थी।

एसएच-77 पर थाना के समीप कुर्सेला से पोठिया की ओर जा रही ओवरलोडेट ट्रक ने पीछे से साइकिल में ठोकर मार दी। साइकिल सवार दोनों छात्रा सड़क किनारे गिर गई। ट्रक रूचिका को रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वही स्थानीय लोगों ने पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया। लेकिन चालक फरार हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए एसएच जाम कर दिया।

सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी व कुर्सेला पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने समझा बुझाकर जाम हटाया। पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा। घटना के बाद मृतका के स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वही स्थानीय लोगों ने बताया कि एसएच 77 पर बालू व गिट्टी विक्रेताओ द्वारा गिट्टी बालू का अवैध रूप से भंडारण तथा बिक्री किए जाने के कारण दुर्घटना होती रहती है। ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा ओवरलोडिंग पर रोक लगाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article