पटना डेक्स/ कोरोना काल के बीच इस बार दुर्गा पूजा और लंका दहन की चमक फीकी रहेगी. बिहार सरकार ने आदेश दिया है कि दुर्गा पूजा का आयोजन केवल मंदिर और घरों में होगा.
बिहार सरकार के नये आदेश के मुताबिक इस बार दुर्गा पूजा में पूजा पंडाल या मंडप किसी थीम पर नहीं बनेगा. आसपास कोई स्वागत द्वार नहीं बनेगा. इसके साथ ही जिस स्थान पर प्रतिमा रखी जाएंगी उस जगह को छोड़ कर बाकी स्थान खुला रखना होगा. इसके साथ ही पूजा के दौरान माइक से भी अलाउंसमेंट आदि के इस्तेमाल पर रोक रहेगी.
नए आदेश के मुताबिक पूजा स्थल पर किसी प्रकार का मेला या आसपास खाद्य पदार्थों का स्टॉल नहीं लगाए जाएंगे सभी जगहों पर 25 अक्टूबर को मूर्तियों का विसर्जन कर लिया जाएगा. विसर्जन के दौरान जुलूस पर भी पाबंदी रहेगी. इसके साथ ही कोई सामुदायिक भोज या प्रसाद बांटने की अनुमति नहीं होगी.