कोरोना की रफ्तार बिहार में बढ़ी, सरकार की रैंडम जांच स्टडी में बढ़ी संक्रमण की संख्या, पटना में सबसे अधिक खतरा

Patna Desk

NEWSPR DESK- कोरोना के केस पर स्टडी के लिए कराई जा रही है सरकार की स्टडी में संक्रमण बढ़ता दिख रहा है अब मामले कम होने के बजाय बढ़ रहे हैं आपको बता दें कि खतरा राजधानी पटना में भी अधिक है हालांकि अभी रफ्तार बहुत तेज नहीं है लेकिन ट्रेन पहली दूसरी और तीसरी लहर वाली है अब तक बिहार में करोना की नई लहर वाली है.

आपको बता दें कि जब तक बिहार में करो ना कि नहीं लगा कि शुरुआत इसी तरह हुई है पटना में ही मामले बैठते हैं अचानक विस्फोट की स्थिति हो जाती है ऐसे में सरकार ने जांच पर फोकस बढ़ाया है जिसमें 1 दिन में 1 लाख से अधिक लोग की जांच हो रही है हालांकि अभी सबसे अधिक जांच अस्पतालों में हो रही.

सबसे अधिक खतरा उस समय होता है जब त्यौहार में दिल्ली मुंबई और गुजरात के साथ कई राज्यों के लोग बिहार में आवागमन का सेंटर प्वाइंट पटना ही रहता है अधिकतर लोग पटना आकर ही राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जाते हैं त्यौहार के बाद मामले बढ़ते हैं सरकार हर दिन जांच बढ़ाकर रैंडम जांच के सहारे कोरोना पर स्टडी कर रही हूं इस स्टडी में पता चल रहा है कि जांच कम ज्यादा होने पर भी मामले कम ज्यादा हो रहे हैं ऐसे में अब लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी जिससे संक्रमण से निपटा जा सके,

राज्य में सबसे अधिक एक्टिव मामले पटना में हैं। पटना में 35 लोग कोरोना संक्रमित होकर होम आइसोलेशन में हैं, जबकि राज्य में यह संख्या 45 है। अब तक पटना में कुल 180592 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसमें 177716 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि 2841 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बात राज्य की करें तो अब तक कुल 830606 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं जिसमें 818304 संक्रमितो ने कोरोना को मात दी है। राज्य में 12256 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 45 एक्टिव मरीज हैं।

Share This Article