कोरोना के दूसरे लहर कम होने के बाद, बिहार में लॉकडाउन या अनलॉक, आज होगा बड़ा फैसला

Rajan Singh

NEWSPR DESK– कोरना की दूसरी लहर ने भारत को तबाह कर रखा है लेकिन इसी बीच अच्छी खबर भी सामने आने लगी है आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर दिन-प्रतिदिन कम होता जा रहा है ऐसी स्थिति में भारत सरकार ने तमाम राज्यों को लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था.

ऐसी स्थिति में सभी राज्यों ने लॉकडाउन लगाया और इसका प्रभाव भी दिखा लगातार कोरोना में गिरावट होने लगे अब ऐसी स्थिति में अगर बिहार की बात कर ली जाए तो बिहार में कोरोना की दूसरी दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है.

आपको बता दें कि 5 मई से 15 तक सबसे पहले राज में लोकडाउन लगाया गया इसके बाद 16 से 25 मई और फिर 26 से 1 जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया दोनों ही बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रियों एवं अधिकारियों के साथ विचार विमर्श के बाद लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया था.

इस बार भी ज्यादातर जिलों के डीएम एसपी ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाए जाने की बात कही है ताकि महामारी के असर को पूरी तरह से खत्म किया जा सके.

Share This Article