NEWSPR डेस्क। कोरोना की तीसरी लहर और ऑमिक्रोन की आशंका को लेकर बिहार में भी सरकार के स्तर से चहलकदमी शुरू कर दी गई है। इसे लेकर भागलपुर में सदर एसडीओ धनंजय कुमार और सिटी डीएसपी शुभम आर्या ने गहन मास्क को लेकर अभियान चलाया है। सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात और एसएसपी बाबु राम ने भी कई पुलिस थानों पर जाकर पुलिस की जांच की।
भागलपुर के डीएम सुब्रत सेन के आदेशानुसार लॉकडाउन के आलोक में और आम जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने को लेकर तमाम कार्यवाही की जा रही है। सड़कों पर आम जनता के बीच जागरूकता, मास्क नहीं रहने पर फाइन और बाजार के दुकानों और मॉल पर भी सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सदर एसडीओ ने बताया कि मास्क नहीं पहनने वालों को फाइन के बाद मास्क भी देने की बात बताई गई।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह, भागलपुर