कोरोना मरीजों को हौसला देने वाली युवती की हुई मौत, लव यू जिंदगी गाने पर लोगों को जीने का हौसला दी थी, अस्पताल से हुआ था वीडियो वायरल

Rajan Singh

NEWSPR DESK– लव यू जिंदगी गाने पर झूमते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था और यह वीडियो दिल्ली के एक अस्पताल का था जहां ऑक्सीजन और मास्क लगाकर अपने आखिरी समय में मोबाइल में गाना बजा कर मस्ती करती हुई नजर आई आपको बता दें कि 2 दिन पहले यह वीडियो बनाया गया था जो लड़की कोरोना से जंग लड़ रही थी.

आखरी समय में मस्ती के साथ गाना सुनते देखा गया था लड़की को उसके बाद कई लोगों को कोरोना से लड़ने का नया हौसला मिला लेकिन इन सबके बीच एक दुखद खबर भी सामने आई अस्पताल से ही एक वीडियो के जरिए ‘जियो तो हर पल ऐसे जियो जैसे कि आखरी हो’ का संदेश देने वाली है लड़की की गुरुवार को कोरोना से मौत हो गई इसकी जानकारी अस्पताल की डॉक्टर ने दी जिसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

आपको बता दें कि वीडियो शेयर करते हुए डॉ मोनिका ने जानकारी दी थी कि मृतक लड़की सिर्फ 30 साल की है उसकी हालत गंभीर थी मगर आईसीयू में बेड ना मिलने के कारण कोविड-19 में ही इसका इलाज शुरू किया गया पिछले 10 दिनों से इसका इलाज चल रहा था प्लाज्मा थेरेपी भी हुई लड़की की इच्छाशक्ति बेहद मजबूत थी उसे आईसीयू बेड भी मिला था लेकिन इसके बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ और वह लड़की जिंदगी से जंग हार गई और उसकी मौत हो गई.

आपको बता दें कि 8 मई को एक वीडियो ट्वीट किया गया था जिसमें 30 साल की यह लड़की बेड पर ही लव यू जिंदगी गाने पर झूमते हुई दिखी जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और वही मौत की खबर सुनते ही डॉक्टर ने ट्वीट कर कहा कि मैं बहुत दुखी हूं हमने इस बेबी को खो दिया उन्होंने कहा कि उस लड़की ने मरने से पहले एक गाना चलाने की गुजारिश की थी जिससे उन्होंने मान लिया.

Share This Article