NEWSPR डेस्क। झारखंड में कोरोना संक्रमण के 114 नये मामले सामने आये हैं, जबकि 252 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। रांची में संक्रमण के 15 नये मामले सामने आये हैं। झारखंड में कोरोना वायरस से धीरे-धीरे निजात मिल रहा है, पर अभी भी सावधानिया बरतने की जरूरत है। यहां भी भी कोरोना संक्रमण के 1364 सक्रिय मामले मौजूद हैं। इन मामलों और कोरोना के तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए कोविड गाइडलाइन निर्देशों का पालन करना अति आवाश्यक है। हालांकि सूबे में अबतक 338446 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। हालांकि पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 2 संक्रमितों की मौत भी हुई है। वहीं अब तक राज्य में 5104 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है।