कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ पीएम कर रहे वर्चुअल बैठक, लिया हालात का जायजा

PR Desk
By PR Desk

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों के कम होने के आसार जल्द नजर नहीं आ रहे। बीते कई दिनों से संक्रमण के रोजाना 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक कर रहे हैं। राज्यों के मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों में कोरोना वायरस के हालात की जानकारी दे रहे हैं।

इस बैठक में कोरोना से प्रभावित आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मौजूद हैं। बैठक में मुख्यमंत्रियों के अलावा राज्यों के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिवों भी शामिल हुए हैं।
वहीं, पीएम मोदी के साथ इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कैबिनेट सचिव, केंद्रीय गृह सचिव, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव भी मौजूद हैं। पीएम मोदी कोरोना प्रभावित राज्या पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। इससे पहले भी उन्होंने कई बार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है।

Share This Article