NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के नवादा से है। जहां छोटे बच्चों के साथ बड़ा हादसा हो गया। दरअसल कोल्डड्रिंक समझकर बच्चों ने बैटरी का पानी पी लिया। जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत को गई। वहीं दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही। जिनको बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।
घटना मेसकौर के प्रखंड क्षेत्र के सीतामढ़ी थाना अंतर्गत मुड़गढ़वा गांव की है। बताया जा रहा कि शनिवार देर रात चार बच्चे खेल के दरमियान टेंपू पर रखे बैटरी का पानी कोल्ड ड्रिंक समझकर पी गए। बैटरी का पानी पीने के बाद चारों बच्चे बीमार पड़ गए। जिसमें एक की मौत शनिवार देर रात को पटना के पीएमसीएच अस्पताल में हो गई।
वहीं एक बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं दो बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर है एवं दोनों बच्चे स्वस्थ होकर घर आपस लौट आए हैं। मृतक बच्चे की पहचान मुड़गढ़वा गांव निवासी राजीव कुमार के पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई है। बता दें कि बच्चों का तुरंत ही मुंडन करवाया गया था। वह पटना के गंगा घाट से वापस लौटे थे। जिसके बाद ये घटना घटी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।