कोल्हू और बसंती की शादी पूरे बिहार में बनी चर्चा का विषय, जानिए क्यों

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के मजूराहा गांव में जहां दो मूक जानवरों की शादी की गई। खासबात रही कि यहां हिन्दू रीतिरिवाज के मुताबिक कुत्ता (कोल्हू) और कुतिया (बसंती) की शादी बड़ी धूमधाम से कराई गई। शादी में बकायदा मरवा भी बनाया गया था और उसे सजाया भी गया था। इसके साथ ही शादी में बैंड बाजा व डीजे का भी व्यवस्था किया गया था।

डीजे पर लोग खूब नाच भी रहे थे। इतना ही नहीं कुत्ता और कुतिया की शादी में करीब तीन से चार सौ लोगों के लिए बकायदा खाना का भी इंतजाम किया गया था। वहीं जब हमने इस अजब-गजब शादी को लेकर ग्रामीणों से बात की तो ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की शादी हमने अपने जीवन काल मे पहली बार देखी है जो कि अद्भुत है और यह शादी देखकर बेहद अच्छा भी लग रहा है।

शादी करा रहे पंडित धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि कुत्ते और कुतिया की शादी सभी को कराना चाहिए क्योंकि यह भैरव के रूप होते है और इस तरह की शादी कराने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है व सभी पाप धुल जाते है। वही कुत्ते (कोल्हू) और कुतिया (बसंती) की शादी करा रहे नरेश सहनी ने बताया कि मेरा एक मन्नोती था जो पूरा हो गया इसलिए हम कुत्ता और कुतिया (भैरव) की शादी करवा रहे है और इनदोनो को हमने ही पाला और पोसा था साथ ही यह शादी पूरे हिन्दू रीति -रिवाज से हम विधिवत सम्पन्न करेंगे।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article