कोसी का रौद्र रूप अभी भी बरकरार, सरकार का रवैया उदासीन, डरे सहमे लोग पलायन करने को मजबूर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर नवगछिया के जहांगीरपुर बैसी गांव में कोसी नदी का रौद्र रूप पिछले कई दिनों से देखने को मिल रहा है। कोसी अपनी गोद में लगातार पक्के मकान को समा रही है। आज भी कोसी के गोद में तीन घर समा चुके हैं। वहीं सरकार की ओर से चल रहे कटाव निरोधी कार्य ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहे हैं।

विभाग के द्वारा हाथीपांव बनाकर उसमें रेत के बोरे डालकर उसे कटाव स्थल के पास गिराया जाता है जिससे कटाव रुके लेकिन वह भी कोसी नदी में समा जा रहा है, और लगातार लोगों के पक्के घर कोसी की गोद में समा रहे हैं। सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा मदद नहीं मिलने से कटाव पीड़ित दुखी हैं।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

 

Share This Article