कोसी नदी के कटाव से गांव पर खतरा, डीएम से सुरक्षा की मांग

Patna Desk

 

भागलपुर जिले के रंगरा प्रखंड के कोस्किपुर सहोरा पंचायत का वार्ड नंबर 9,10,11 में भयानक रूप से कोसी का पाव फैलता जा रहा है कोसी नदी की धारा अत्यधिक तेज होने के कारण कोसी का पानी से सहोरा पंचायत का तीन वार्ड पूरी तरह जलमग्न हो चुका है इसमें लगभग 7 हजार आबादी प्रभावित हो चुकी है स्थानीय जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोगो के द्वारा सीओ, बीडीओ को इसकी लिखित आवेदन देकर अवगत कराया गया है लेकिन किसी भी प्रकार की राहत बचाव का कार्य अभी तक प्रशासनिक स्तर से प्रारंभ नही किया गया है .जिस कारण वहां के लोगो को घर से बाहर निकलना मुश्किल ही नहीं दूभर हो गया है. साथ ही अपना आशियाना सड़क के किनारे अस्थाई रुप से बसाने को मजबूर है .

स्थानीय जनप्रतिनिधि अमित सिंह राठौर ने बताया की कोसी का पानी सहोरा पंचायत के लगभग गांव में घुस चुका है. जिस कारण लोगो का जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुकी है. लोग पलायन करने को मजबूर है .लेकिन वहा के स्थानीय प्रशासन के द्वारा इस पर सुध लेना तो दूर किसी प्रकार का आश्वासन भी नहीं दिया गया है.

 

 

Share This Article