कोसी नदी बिहार के लिए शोक पर शराब माफियाओं के लिए खजाने की पेटी से कम नहीं देखिए Video

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भागलपुर,बिहार में पूर्णरूपेण शराबबंदी कानून लागू हैं, फिर भी शराब माफिया नए-नए तरकीब निकालकर शराब की तस्करी करते दिखते हैं और शराब बनाने का कारोबार भी करते हैं, गौरतलब हो कि कोसी नदी बिहार के लिए शोक नदी के नाम से जानी जाती है पर शराब माफियाओं के लिए यह नदी खजाने की पेटी से कम नहीं है.

 

 

जहां शराब माफिया शराब छिपाकर रखने का काम करते हैं, भागलपुर जिले में शराब माफियाओं के द्वारा कोसी नदी के किनारे पानी और कछार के बीच भारी मात्रा में अर्ध निर्मित विदेशी शराब छुपा के रखा गया था, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए इसका उद्भेदन 19 नवंबर शनिवार को शाम के समय किया।

 

ताजा मामला भागलपुर जिला के रंगरा ओपी थाना क्षेत्र स्थित कोसी नदी के किनारे कौशिकीपुर दियारा का है , यहाँ कोसी नदी के कछार पर शराब माफियाओं के द्वारा देसी शराब बनाने का समान भारी मात्रा में पकड़ाया है ,कोसी नदी के किनारे और कोसी नदी से निकले झार के बीच भारी मात्रा में अर्ध निर्मित देसी शराब और शराब बनाने वाले बर्तन को भी छुपा कर रखा गया था गुप्त सूचना के आधार पर इसकी भनक नवगछिया पुलिस को लगी, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया जिसमें रंगरा ओपी थाना अध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल, नदी थाना अध्यक्ष अशोक कुमार, चंदन दुबे एलटीएफ बिहपुर पुलिस बल के साथ चयनित स्थानों पर जाकर धावा बोला ,हालांकि चिन्हित जगहों पर जाने के क्रम में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी, चुके दियारा इलाके में और कोसी नदी के किनारे पानी और पानी से निकलने वाले घास के बीच में छुपा कर भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब रखा गया था जिसे पुलिस ने जप्त किया।

नवगछिया एसपी के आदेश पर टीम गठित कर हुई त्वरित कार्रवाई ,सामने आया बड़ा खुलासा

 

वही जानकारी देते हुए नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि रंगरा थाना के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है, बिट्टू कुमार कमल के द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है इस छापेमारी में कुश्ती पुर दियारा कोसी नदी के किनारे से कुल 31 ड्रम अर्ध निर्मित देशी शराब बरामद हुआ है वही 2 एल्युमीनियम का शराब बनाने वाला उपकरण यानी डेगची पुलिस को बरामद हुआ है, बरामद 31 ड्रम में लगभग 2000 लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब था जिसे वहीं पर विनष्टीकरण कर दिया !

भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब की भट्टी किसका है पुलिस कर रही है जांच

शराब किसकी है इसके लिए पुलिस छानबीन कर रही है, शराब माफियाओं के पास पहुंचने के लिए पुलिस जांच पड़ताल कर रही है, जबकि शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए उत्पाद विभाग ने कई हथकंडे अपनाए हैं यहां तक कि हवाई सर्वे और ड्रोन की भी सहायता ली जा रही थी लेकिन वह कुछ दिनों के लिए ही , देसी शराब निर्माण करने वाले तस्कर को मानो प्रशासन का कोई खौफ नहीं खुलेआम कर रहे देसी शराब बनाने का कारोबार।

Share This Article