क्या आरजेडी के इतिहास को दोहराएगें तेजस्वी ?

NewsPR Live

बिहार में विधान सभा चुनाव को लेकर सियासत अब काफी गरम हो चुका है। पूर्णिया में दलित नेता शक्ति मलिक के मर्डर पर फीर से राजनीतीक गलियारों में लालू की जंगल राज पर चर्चा शुरु हो गई है। दो दिन पहले शक्ति मलिक ने तेजस्वी पर आरोप लगाया था और बिहार के दलितों की परेशानी पर सवाल उठाया था।

शक्ति मलिक ने तेजस्वी पर आरोप लगाते हुए कहा था टिकट के लिए पैसों की मांग की जा रही है और वह विधानसभा नहीं जाने देगें। जिसके बाद उनके घर में घुसकर अज्ञात अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी। सवाल यह उठता है कि क्या आरजेडी की बगावत किसी की जान लेने से सुलझ जाएगी। क्या फिर से जंगल राज आएगा। क्या तेजस्वी देहराएगें इतिहास।

Share This Article