NEWSPR डेस्क। खगड़िया जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण हो इसके लिये जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविकाएं और निगम कर्मी भी अपना सहोयग दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन की ओर से शहरी क्षेत्र के अलावा बाढ़ प्रभावित इलाकों में शत प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य दिया गया है। इसको लेकर जिले में मेगा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिला अधिकारी के साथ- साथ नगर परिसद नेता भी बढ़ चढ़ कर जागरुकता अभियान चला रहे हैं।
कोरोना संक्रमण को हराने के लिए नगर निगम क्षेत्र में लगातार मेगा टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है । शहरी क्षेत्र के 18 आयुवर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के लोगों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए जिलाधिकारी के दिशा-निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डो में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है।