NEWSPR डेस्क। खगड़िया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लगातार तीसरे दिन भी कोसी महाविद्यालय में छात्रावास, मांग को लेकर कोसी कॉलेज को पूर्ण रूप से बंद किया गया। साथ ही प्रभारी प्राचार्य का घेराव किया। प्राचार्य पर जातिवाद करने का आरोप लगाया और जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन का नेतृत्व अभाविप के जिला कार्यसमिति सदस्य, राजू पासवान ने किया, और उन्होंने बताया कि कॉलेज में, आज भी जातिवाद एवं पक्षपात कायम है। कॉलेज प्रशासन ये कहकर कॉलेज परिसर के अंदर अनुसूचित जाति का छात्रावास निर्माण करने से इनकार कर रही है।
उन्होंने कहा कि लगातार एसटी छात्रावास निर्माण हेतु आंदोलन हो रहे हैं। साथ ही चेतावनी दी कि प्रस्ताव को ठुकराया जाता है तो विद्यार्थी परिषद के नेताओं द्वारा और भी उग्र आंदोलन होगा और इसका जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन स्वयं होगी अन्यथा अभिलंब एससी/एसटी छात्रावास निर्माण हेतु जिला प्रशासन से पहल करे।