कैमूर: दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत खजुरा पड़ाव सरैंया गांव स्थित हजरत अंजान शहीद बाबा का सालाना उर्स के मौके पर आयोजित सात दिवसीय मेले का सोमवार की देर शाम बिहार सरकार के पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह चैनपुर विधायक मोहम्मद जामा खान ने फीता काटकर उद्घाटन किया. उद्घाटन के पश्चात मुख्य अतिथि का कमेटी के लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. तथा मुख्य अतिथि को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया उद्घाटन के पश्चात मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मोहम्मद जामा खान ने लोगों को भाईचारा एवं मोहब्बत का पैगाम दिया और कहा कि हमारे पूर्वजों ने भाईचारा का संदेश दिया है. तथा आपसी भाईचारा और मोहब्बत को और प्रगाढ करने की जरूरत है. जिससे कि हमारी समाजिक एकता की डोर मजबूत रहे.
एक दूसरे के सुख दुख में शामिल होकर एक नजीर बनने की जरूरत है. बताते चलें कि उर्स मेले के पहले ही दिन लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी .लोगों ने जरूरत के सामानों की जमकर खरीदारी की तथा झूले आदि का लुफ्त उठाया. सोमवार को शाम नौ बजे मेले का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ. मेले के उद्घाटन अवसर पर अच्छी-खासी भीड़ बनी रही। बच्चों की मौज-मस्ती के लिए दरगाह के पास कई झूले लगाए गए है। लोगों ने सामान की खरीदारी की चाट चाउमीन जलेबी आदि का आनंद लिया.तथा मेले में लगे झूले व जादूगर आकर्षण के केंद्र बने रहे. युवाओं ने खूब मस्ती की.मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का भी पुख्ता प्रबंध किया गया था।बाबा के दरगाह के आसपास सहित मेले मे जाने वाले विशेष मार्ग की सजावट करने के साथ रोशनी का भी उचित प्रबंध रहा.वैसे बाबा का उर्स प्रत्येक वर्ष 3 मार्च को काफी वर्षों पूर्व से मनाया जाता रहा है.विगत दो वर्षों से मेला लगने के बाद लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.यह मेला 26 ,फरवरी से 3 मार्च तक चलता रहेगा.इस दौरान उर्स मेला के अध्यक्ष राजकुमार यादव ,दारा सिंह, मैनुद्दीन शाह ,पूर्व मुखिया अशोक यादव ,अनवर अली,इमरान खान,हसन अली,कतारु,मुबारक अली, सीरताज अली,रामरतन यादव,छठू मियां,सुनील खरवार,नबीजान हासमी,तिलकधारी गुप्ता,कलामूदीन,टीपू,आदि मौजूद रहे.दरअसल खजुरा पड़ाव स्थित हजरत अंजान शहीद बाबा का सालाना उर्स प्रत्येक वर्ष तीन मार्च को धूमधाम से मनाया जाता है.उर्स के मौके पर 26 फरवरी से 3 मार्च तक मेले का आयोजन किया गया है. मेले में झूला, ब्रेक डांस झूला, क्रश झूला,कोलंबस झूला, ड्रैगन झूला, जादूगर तथा बच्चों के लिए छोटे-छोटे झूला लगाए गए हैं. मेले लगने से क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को रोजगार भी मिला है.मेले में जिलेबी चाय पान खिलौने चाट पकोड़ा सहित अनेक प्रकार के दुकान लगाये गये है.लोगों ने मेले में जमकर खरीदारी कर रहे हैं और झूले का आनंद ले रहे हैं.3 मार्च को बाबा के उर्स के दिन अजमत आफताब वारसी बच्चा कव्वाल अमरोहा एवं मोबिन कव्वाल वाराणसी के बीच शानदार कव्वाली का आयोजन किया गया है .उसी दिन बाबा के दरगाह पर चादर पोशी की जाएगी. यह परंपरा पिछले 35 सालों से चलता आ रहा है. क्षेत्र के हिंदू मुस्लिम सहित सभी लोगों आपसी भाईचारा के साथ सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाते हैं।