रोहतास : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है दअरसल यहॉ राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर खड़ी एक टूरिस्ट बस में अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से सीधी जोरदार टक्कर मार दी। अहले सुबह इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही एक यात्री की मौत हो गई वही 9 लोग घायल हो गए है। घटना डेहरी इलाके के शमशान घाट के नजदीक की है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि झारखंड के रांची से दो टूरिस्ट बसों पर सवार तकरीबन 100 से ज्यादा यात्री रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे थे इसी दौरान डेहरी के पाली पुल के ऊपर शमशान घाट के नजदीक अहले सुबह करीब 4:00 बजे 70 यात्रियों से भरी बस में तकनीकी गड़बड़ी आ गई जिसके बाद बस को ड्राइवर किनारे खड़ी कर ठीक करने लगा।
बताया जाता है बस के बिगड़ने पर बस का ड्राइवर एनएच 2 पर ही किनारे में बस को ठीक करने लगा बताया जाता है कि इस दौरान टूरिस्ट बस ठीक भी हो गई तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बस में सीधे टक्कर मार दी जिसके बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस हादसे में 9 लोग जहां घायल हुए हैं वही एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सबसे पहले पहुंची पैंथर टीम ने अनुमंडल अस्पताल को सूचना दी इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने तीन एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा और सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर की देखरेख में प्राथमिक उपचार शुरू की गई।
अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर विष्णुकांत ने बताया कि हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर है जिसे इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है वही एक शख्स की मौत हो गई है मृतक शख्स की पहचान ठाकुर गाँव निवासी बालेश्वर साहू 70 वर्सिय के रूप में हुई है जो का बस का ऑनर था।
बस में सवार यात्री घनश्याम की माने तो बस को ठीक कर लिया गया था बस जैसे ही स्टार्ट होने वाली थी तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी इसके बाद यात्रियों की चीख पुकार मच गई। घनश्याम ने बताया कि ट्रक के ड्राइवर को नींद की झपकी आ रही थी जिस कारण यह हादसा हुआ।