खराब भोजन देने की शिकायत पर DM ने किया आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण, वार्डन सहित प्राचार्य पर कार्रवाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर के सदर प्रखंड स्थित राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय में लगभग 243 दलित और महादलित परिवार के बच्चियों रह पढ़ाई करती हैं। उनके खाने पीने से लेकर पठन पाठन का पूरा जिम्मेदारी सरकार निर्वहन करती है।

पर विधालय प्रबंधन और बच्चियों के लिए नाश्ता सहित भोजन उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी लिए प्राइवेट एजेंसियों के द्वारा मेन्यू के अनुसार भोजन उपलब्ध नहीं करवाने की शिकायत की गई थी। जिसके बाद मुंगेर डीएम नवीन कुमार ने अपने अधिकारियों के साथ विधालय का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने शिकायत को सही पाया। बच्चियों ने डीएम को बताया कि उन्हें मेन्यू के अनुसार खाना नहीं मिलता।

सप्ताह में चार दिन दूध देने की बात है और एक भी दिन दूध नहीं दिया जाता है। खाने में दोनों टाइम खास कर छोटी बच्चियों को चावल ही मिलता है। रोटी कभी कभी दिया जाता है। अंडा और चिकन तो कभी-कभी ही मिलता है। खाने के मेन्यू में सलाद का प्रावधान है पर नही मिलता। जिसके बाद डीएम ने खाने आई और मेस की साफ सफाई को भी के समंधित वार्डन और अधिकारियों को फटकार लगाई।

वहीं डीएम ने बताया की विधालय के पठन पाठन के कार्य से वे संतुष्ट है। पर खाने को ले जो शिकायत बच्चियों ने की वो सही पाया गया। जिसको लेकर संबंधित विधालय प्रबंधन, प्राचार्य और वार्डन और खाना उपलब्ध करवाने वाले एजेंसी पर कार्रवाई की जाएगी। ताकि दोबारा वो ऐसा कार्य न कर सकें।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article