NEWSPR डेस्क। नाथनगर थाना में तैनात एसआई सिकंदर कुमार ने बबरगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम गोलीबारी कर रहे अपराधियों को अकेले दबोचकर एक बड़ा संदेश दिया है| यह संदेश उन पुलिसकर्मियों के लिए है जो क्षेत्राधिकार विवाद को जानबूझकर हवा देता हैं और अपनी जिम्मेवारियों से पीछा उलटे पैर वापस हो लेता है| इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि एसआई सिकंदर कुमार नाथनगर थाना से डयूटी के उपरांत बबरगंज थाना क्षेत्र में अवस्थित अपना निजी क्वार्टर वापस लौट रहा था।
इसी दरमियान महेशपुर के समीप एक निजी विवाह भवन के पास दहशत फैलाने की मंशा से अपराधी रितेश कुमार, राजेश कुमार और मोनू खुलेआम फायरिंग कर रहा था। वहीं वहां से गुजर रहे सिकंदर गोलीबारी की आवाज सुनकर बिना देर किए फायरिंग कर रहे अपराधियों पर टूट पड़ा। पहले तो अपराधियों ने उन पर भी फायरिंग करना चाहा लेकिन सिकंदर की जांबाजी के आगे अपराधियों कि एक न चली और उसे सिकंदर के समक्ष घुटने टेकने पड़े। इस दौरान कुछ समय के लिए सिकंदर यह भूल गया कि यह उनका नाथनगर थाना क्षेत्र का मामला नहीं है बल्कि यह बबरगंज थाना का इलाका है।
गोलीबारी कर रहे बेखौफ तीनों अपराधियों को एसआई सिकंदर बबरगंज थाना ले गए और आगे की कार्रवाई के लिए उन्होंने अपराधियों को बबरगंज पुलिस को सुपर्द कर दिया। स्थानीय लोगों की मानें तो जिस जगह पर अपराधी गोलीबारी कर रहे थे। वहीं आसपास में कुछ ही दूरी पर बुधवार को ही हत्या की घटना घटित हुई थी| ऐसे में ये अपराधी वहां क्यों दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी कर रहा था यह तो पुलिसिया जांच में पता चल पाएगा| हो सकता है।
अपराधी किसी बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में था या ये भी हो सकता है कि वह अपना वर्चस्व कायम करने के लिए ऐसा कर रहा था। वहीं ये सब फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया लेकिन बबरगंज पुलिस पर बड़ा सवाल यह भी उठता है कि हत्या के बाद भी क्षेत्र में अपराधियों का खुलेआम इस कदर नंगा नाच हो रहा था और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। हत्या की घटना के बाद क्षेत्र में लोग पहले से डरे सहमे थे और शाम में हुई गोलीबारी ने उसे जंगलराज का एहसास जरूर करा दिया होगा।
बहरहाल एसआई सिकंदर ने राष्ट्रधर्म का पालन करते हुए क्षेत्राधिकार की सीमाओं को लांघकर अपनी कर्तव्यनिष्ठा, बहादुरी और राष्ट्रधर्म को जरूर प्रदर्शित कर दिया है। एसआई सिकंदर के इस कार्य के लिए सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात और सिटी एएसपी शुभम आर्य ने भी तारीफ की है। सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि एसआई सिकंदर ने बहुत ही उमदा कार्य किया, उन्होंने कहा कि इस काम के लिए उन्हें रिवार्ड्स मिलना चाहिए, और बकायदा इसके लिए वह वरीय अधिकरियों के पास प्रस्ताव भी भेजेंगे।
वहीं सिटी एसपी ने कहा कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों का हत्या कि उक्त घटना में अभी तक संलिप्ता नहीं पाई गई है, लेकिन वह इस क़दर गोलीबारी क्यों कर रहा था इसकी जांच हो रही। उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्याकांड में शामिल आरोपियों को भी दबोच लिया जाएगा। बता दें कि एसआई सिकंदर ने इससे पहले भी कई दफा अपनी बहादुरी को परिचय दिया है। कोरोनाकाल में इनके उत्कृष्ट कार्यों के कारण पुलिस अधिकरियों और कई सामाजिक संगठनों ने पुरस्कृत भी किया है।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर