खेतों में धान की रोपनी करवाने गए युवक की बिजली करंट से मौत हो गयी । युवक के मौत की सूचना जैसे ही परिजनो को मिली। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। यह घटना कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र की बताई जाती है। रामगढ़ के रामगढ़ बाजार के पास खेतों में काम कर रहे एक 24 वर्षीय युवक अवनीश कुमार चौधरी उर्फ प्रिंस कुमार पिता स्वर्गीय राम ख्याली चौधरी की मौत विद्युत करंट की चपेट में आने से हो गई। बता दें कि युवक अपने चाचा के साथ धान रोपवाने के रामगढ़ बाजार के पास खेत मे गया था। काम के दौरान युवक द्वारा एक बड़े लोहे के सरिए से काम के दौरान खेतों के ऊपर गुजरी 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में युवक आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद आस पास रहे लोग मौके पर पहुंचे और युवक को इलाज के लिए रामगढ़ रेफरल अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित किया गया। युवक के मौत के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।