शुक्रवार को हिलसा थाना क्षेत्र के भुरकुल गांव में खेत पटवन करने के दौरान विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आने से विश्राम केवट के 28 वर्षीय पुत्र बबलू केवट घायल हो गया जिसे आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए हिलसा के अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया। जहा ड्यूटी पर तैनात चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। लोगों ने बताया कि शुक्रवार को भुरकुल गांव मे लंबे बीमारी से जूझ रहे जुदाई केवट के 45 वर्षीय पुत्र सिविल केवट की भी मौत हो गया है।
वहीं दूसरी ओर सिविल केवट के 28 वर्षीय भतीजा बबलू केवट की मौत विद्युत प्रवाहित लाल के संपर्क में आने हो गया। एक ओर घर में चाचा की शव पड़ी थी जिसे अर्थी देने के लिए लोग जूट रहे थे दूसरी ओर भतीजे की मौत हो गई।एक ही साथ एक ही घर से चाचा और भतीजे का अर्थ निकली।पूरे गांव में इस घटना को लेकर गम का माहौल देखा जा रहा है।