खेत में फसल हो रही है खराब? चिंता की बात नहीं, सरकार करेगी मदद

Patna Desk

NEWSPR DESK- गर्मियों का मौसम दस्तक दे रहा है.  अक्सर इस मौसम में इस  कड़ी धूप और झुलसती गर्मी के कारण फसल में आग लगने और फसल खराब होने की खबर सामने आती है। गर्मियों में हीट वेव के कारण कई बार खेत में खड़ी फसलें नष्ट हो जाती हैं जिससे उपज पर भी असर पड़ता है. फसल बर्बाद होने से सबसे ज्यादा फर्क किसान पर पड़ता है।

 

लेकिन अब इसका भी उपाय है फसल खराब होने कर आप बीमा क्लेम कर सकते है। वहीं अगर आप ने फसल को काटकर सूखने के लिए खेत में रखा है, तब कटाई के 14 दिन बाद तक बारिश या किसी अन्य आपदा की वजह से फसल बरबाद होने पर आपको मुआवजा मिलेगा.

अगर आपको इसका लाभ उठाना है तो आप नुकसान होने के तीन दिन के अंदर  तक बीमा कंपनी या स्थानीय कृषि विभाग कार्यालय को इसकी सूचना दें. ऐसा करने पर बैंक, बीमा कंपनी और कृषि विभाग को नुकसान का आकलन करने में आसानी होती है. उसी के बाद वह मुआवजे की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हैं.

Share This Article