गंगा का जल स्तर बढने पर कल्याणपुर मोतीचक दियरा हुआ जल मग्न

Patna Desk

 

भागलपुर सुलतानगंज में गंगा का जल स्तर बढने पर बाढ का खतरा मंडराने लगा है जो सुलतानगंज प्रखण्ड के कल्याणपुर मोतीचक दियरा बाढ़ के चपेट में आने पर कई घरों एंव आनेजाने वाले रास्ते एंव कई एकड़ खेतों में जल मग्न होने पर लोगों को परेशानी हो गई है वही ग्रामीण विनोद मंडल, गौतम कुमार, महिला सविता देवी ने बताया कि लगतार चार व पांच दिन से गंगा का जल स्तर बढने पर कल्याणपुर मोतीचक दियरा बाढ़ के चपेट में आ गया जो कई घरों, और कई एकड खेतों में पानी आ गया है और आनेजाने वाले रास्ते में गंगा का पानी आ जाने से नाव के सहारे किसी तरह काम कर रहे हैं.

अबतक जिला प्रशासन के द्वारा कोई पदाधिकारी नहीं पहुंचने पर हम लोग अपने से नाव बनाकर आन जान कर रहे हैं अगर लगातार इसी तरह गंगा का जल स्तर बढने पर सारे गाँव जल मग्न हो जाएगे और सरकार के द्वारा जो हमलोगों पर्चा दिया गया है उस जमीन पर अबतक अंचला अधिकारी के द्वारा नहीं बसाने पर हर वर्ष बाढ़ चपेट झेलना पड रहा है कि बात कही| इस दौरान इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे.

Share This Article