गंगा घाट में बिजली पानी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर कांवरियों को हो रही परेशानी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सुल्तानगंज का विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में महज 14 दिन शेष होने पर अजगैबीनाथ गंगा घाट मे बिजली, पानी, एंव गंगा घाट कि व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर कांवरियों को परेशानी हो रही । वहीं दुकानदारों ने बताया कि अजगैबीनाथ गंगा घाट अभी भी खतरनाक बना हुआ है। बाहर से आनेवाले कांवरियों को गंगा स्नान करने में परेशानी हो रही है।

इसके साथ ही गंगा घाट में बिजली, पानी एंव शौचालय की व्यवस्था नहीं की गई है। रात में गंगा घाट पूरी तरह से अंधकार में रहता है। कांवरियों को रात में काफी परेशानी हो रही है। प्रतिदिन हजारों कांवरियों गंगा स्नान कर देवघर रवाना होते है। वहीं गंगा घाट में बाढ.नियंत्रण विभाग के द्वारा बोरा में बालु भरकर सीढ़ी बनाया जा रहा है। जिससे बाहर से आनेवाले कांवरियों को गंगा स्नान करने में परेशानी न हो।

इसको लेकर बाढ नियंत्रण विभाग कर्मी शेखर कुमार ने बताया कि श्रावणी मेला मे 14 दिन शेष बचे हैं। हमलोग रात दिन युद्ध स्तर से लेकर गंगा घाट में बालु का बोरा भर कर सीढ़ी बनाया जा रहा। समय से पहले हमलोग कार्य को पुर्ण कर लेंगे, जिससे बाहर से आनेवाले भक्तों को गंगा स्नान करने मे कोई परेशानी नहीं होगी।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article