NEWSPR डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के बख्तियारपुर, अथमलगोला प्रखंड के घोसवारी घाट, ठाकुरबाड़ी, सीढ़ी घाट, मुक्तिधाम घाट होते हुए रामनगर घाट तक पुरानी एवं मृतप्राय गंगा नदी की उपधारा (चैनल) को पुनर्जीवित एवं पुनर्स्थापित करने की योजना का शुभारंभ किया।
बता दें कि इस मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय झा, डीएम चंद्रशेखर सिंह, जल संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, पटना कमिश्नर कुमार रवि सहित कई गणमान्य मौजद थे। इस मौके पर वैदिक मंत्रोउच्चारण के साथ मां गंगा की पूजा की गयी और इस दौरान गंगा आरती भी गंगा नदी की पुरानी उप धारा के चंपापुर घोसवरी घाट से रामनगर घाट तक के पुनर्स्थापन एवं सक्रियन कार्य का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। सोमवार को पटना के बख्तियारपुर पहुंच मुख्यमंत्री ने इसका उद्घाटन किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पूरी योजना का निरीक्षण किया और एक-एक चीजों की जानकारी अधिकारियों से ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान मौजूद अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिया।