NEWSPR डेस्क। कटिहार के अमदाबाद प्रखंड के लोग गंगा के भीषण कटाव से दहशत के साए में जीने को मजबूर है। लगभग सैकड़ो एकड़ जमीन गंगा के कटाव से गंगा में विलीन हो गई। हालांकि इस बार मानसून कमजोर पड़ने और बारिश कम होने से बाढ़ की विभीषिका तो नहीं है लेकिन अमदाबाद प्रखंड के गंगा के किनारे बसे भवानीपुर, पारदियारा, चौकियां पहाड़पुर पंचायत के ग्रामीण गंगा के रौद्र रूप से भय के माहोल में जीने को विवश हैं।
ऐसा नहीं है ये इन इलाके के ग्रामीणों के लिए कोई नई तस्वीर है। हर साल गंगा के किनारे बसे ग्रामीणों के लिए अपना घर छोड़ कर पलायन करना इनकी नियति बन गई है। बावजूद इसके जिला प्रशासन तो कटाव निरोधी कार्य की बात तो करती है लेकिन ये धरातल पर बिल्कुल नहीं दिखती। जनप्रतिनिधियों को इस इलाके के लोगों की तभी याद आती है। जब इन्हें वोट की जरूरत होती है।
स्थानीय ग्रामीण की मानें तो इनके घर बार से लेकर इनकी खेती की जमीन भी इस कटाव की भेट चढ़ चुकी है। अब ये ग्रामीण बस आस लगाए बैठे हैं। कोई तो इनका रहनुमा बनकर आएगा और इन्हे इनकी समस्या से मुक्ति दिलाएगा।
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट