गंगा में नहाने के दौरान डूबा युवक, उफान की वजह से नदी की तेज धार में बहा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर अंतर्गत सोझि गंगा घाट में नहाने के दौरान एक व्यक्ति डूब गया। जिसके बाद गोताखोर व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं। दरअसल इस समय गंगा के जलस्तर में काफी वृद्धि दर्ज की जा रही है। जिस कारण गंगा भी काफी उफान पर है। इसी वजह से गंगा घाटों पे गंगा काफी ऊपर तक आ गया है।

घाटों की कई सीढियां डूब गई है। जिला प्रशासन ने एतियात बरतने को लेकर घाटों पर स्नान करने से लोगों को मना भी किया। पर इसके उलट कई लोग गंगा में स्नान करने से बाज नहीं आ रहे और हादसे का शिकार हो रहे। ताजा मामला मुंगेर के सोझी गंगा घाट में इस समय अफरा तफरी मच गई। जब नहाने आये एक व्यक्ति गंगा में स्नान के दौरान गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाया और डूब गया।

जब स्थानीय लोगों ने देखा तो बचाने की कोशिश करने लगा पर तेज बहाव होने के कारण वह उसे डूबने से नहीं बचा पाए। जिसके तुरंत बाद स्थानीय गोताखोर को उसे तलाशने की जिम्मेदारी दी गई। जहां उफनती हुई गंगा में गोताखोरों की टीम ने उसे बड़ी खोजने की कोशिश की पर वो नहीं मिला।  डूबने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाने के कारण उसके परिजनों को इस वात की सूचना नहीं दी गई।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article