भागलपुर, शहर के विभिन्न जगहों पर भगवान गणेश की प्रतिमा वेदी पर स्थापित हो गई है।भगवान गणेश की विधिवत तरीके से प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा की गई और उनको भोग लगाया गाया।शहर के 40 जगह पर गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है जगह-जगह पंडाल बनाकर गणपति के प्रतिमा स्थापित कर पूजा हो रही है भक्तों में काफी उत्साह है सिकंदरपुर,भीखनपुर, रामसर, बूढ़ानाथ, खंजरपुर, जरलाही, परबत्ती,नाथनगर के अलावा सबौर में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है।इस बार सोनापट्टी शर्मा चौक पर 61 किलो सुपारी से प्रतिमा बनाई गई है।प्रतिमा को अम्बई के रंजीत पंडित ने तैयार किया है।कमेटी के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी गणेश जी की पूजा धूमधाम से की जा रही है।दक्षिणी क्षेत्र स्थित वारसलीगंज मां शेरावाली क्लब की ओर से भगवान गणेश को 211 किलो का एक लड्डू का भोग लगाया गया । कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है।वहीं गणेश उत्सव जोगसर में विषहरी मंदिर में दस फीट की प्रतिमा स्थापित की गई है और एक क्विंटल लड्डू का भोग लगाया जायेगा।वही गणेश चतुर्थी को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त देखी गई। गणेश चतुर्थी लेकर 113 स्थलों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की तैनाती की गई है।