गणेश पूजन के बाद मूर्ति विसर्जन में जाने के दौरान हुआ जमकर विवाद।

Patna Desk

 

मोतिहारी,गणेश पूजन के बाद मूर्ति विसर्जन में जाने के दौरान मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र के मधुबन छावनी चौक के पास विवाद हो गया, असमाजित तत्वों द्वारा भीड़ में तेजाब जैसा पदार्थ फेका गया, जिसके बाद वहा अफरातफरी मच गई, तेजाब कई लोगो के शरीर पर जख्म आया है, जिसके बाद मूर्ति विसर्जन में लेकर कर जा रहे लोग आक्रोशित हो गए, सभी वही ट्रेक्टर लगा सड़क जाम कर विरोध जताना शुरू कर दिया, और तेजाब फेंकने वाले की गिरफ्तारी की मांग करने लगे, जैसे ही इसकी सूचना सदर एएसपी आईपीएस राज को लगी, भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर भीर को शांत कराने में जुट गई, करीब एक घंटे तक मूर्ति विसर्जन ले लिए ले जा रहे लोगो ने बबाल किया, इस दौरान बीजेपी के स्थानीय विधायक पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार मौके पर पहुंच कर लोगो को समझाया तब जा कर लोग शांत हुए और मूर्ति विसर्जन ले लिए आगे बढ़ा, जिसके बाद विसर्जन शांतिपूर्ण हो गया।

पुलिस छावनी में तब्दील हो गया चौक-

जैसे घटना की जानकारी एसपी कांतेश मिश्रा को लगी वैसे ही भारी संख्या में पुलिस के जवाब को घटना स्थल भेज पूरे एरिया में सर्च अभियान शुरू कराया, एएसपी के नेतृत्व में नगर थाना, मुफ्फसिल, छतौनी, ऐसी एसटी, तुरकौलिया, रघुनाथपुर, पिपरा कोठी थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दिया, वही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से तेजाब फेंकने वाले असमाजिक तत्वों की पहचान करने में जुट गई।

एएसपी ने लोगो से किया अपील अफवाह पर न दे ध्यान-

एएसपी राज ने बताया की दो लोगों को घायल होने की सूचना मिली है। लेकिन वह अभी पुलिस के आमने नहीं आए है। घटना स्थल से एक डब्बा बरामद हुआ है। आप सभी से अनुरोध है की अफवाह पर ध्यान ना दे। जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

 

Share This Article