गदहे को माला पहनाकर चीनी राष्ट्रपति और उसके रक्षा मंत्री पर निकाला गुस्सा

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्क

पटनाः चीन के साथ हुए मुठभेड़ में 20 सैनिकों की मौत के बाद देश मे गुस्से का माहौल है। राजधानी पटना में कई संगठनों ने इस घटना का अपनी अपनी तरह से विरोध दर्ज किया है। जिसमें गुरुवार को गदहों को चीनी राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री की तस्वीरें पहनाकर शहर में घुमाया गया। लोग केंद्र सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक की मांग कर रहे थे।

चीन के प्रति लोगों की नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। जिसके लिए अलग अलग तरीके से अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। जरा ये तस्वीरें देखिए कि चीन के राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री की तुलना गदहों से करते हुए जनवरों को उनकी फोटो को माला पहनाई गई है। विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि पाकिस्तान से सबसे ज्यादा गदहों की खरीदारी चीन ही करता है। गदहों की खरीदारी करते करते चीन की हरकतें भी गदहों जैसी हो गई है। कहीं ऐसा न हो कि जो हालत गदहे बेचने वाले पाकिस्तान की है, अब वही हालत चीन की हो जाए। इनकी मांग थी कि अब जिस तरह से पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी, उसी तरह की कार्रवाई चीन में भी जरूरी है।

Share This Article