गया पहुंचते ही पप्पू यादव गरजने लगे, हमें पूर्णिया में कौन खत्म करना चाहता है

Patna Desk

NEWSPR DESK- GAYA- एक दिवसीय दौरे पर गया पहुंचे पप्पू यादव का कार्यकर्ताओं ने भाव स्वागत किया। पप्पू यादव आज गया में डोभी स्थित श्री श्री 108 रवि शंकर महाराज के आश्रम पहुंच कर मुलाकात की। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने जम्मू कश्मीर में सेना के जवानों पर हुए हमले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह हमला कहीं वोट बैंक के लिए तो नहीं है।

 

 

उन्होंने कहा कि क्या आप जवान को शहीद कर वोट की राजनीति करेंगे, कितने जवान शहीद होगे एक व्यक्ति के लिए राजनीतिक पार्टी के लिए और कुसी के लिए। उन्होंने कहा कि मेरा सीधा सवाल है कि कितने जवानों को शहीद करेंगे देश के राजनीति के लिए, उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट के बेंच से चाहता हूं कि कल जो एयरफोर्स पर हमला हुआ है उसमें कोई षड्यंत्र तो नहीं है,कोई साजिश तो नहीं है।

 

तीसरे चरण में यह हमला वोट मुद्दा तो नहीं होगा, डाइवर्सिटी तो नहीं है। इस घटना की संज्ञान सर्वोच्च न्यायालय ले एवम जांच करे। जो जवान शहीद हुए हैं उनके परिवार को दो-दो करोड़ रूपया अभिलंब मुहैया कराया जाए।

 

वहीं उन्होंने कांग्रेस के राहुल गांधी के रायबरेली चुनाव लड़ने के मामले में कहा कि मुझे रायबरेली के जिम्मेदारी दी गई है मैं वहां जाकर उनका प्रचार करूंगा, वही सिवान में हिना साहिबा के परिवार के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है मैं उनके लिए भी मेहनत कर प्रचार करूंगा।

Share This Article