गया में पांच दिवसीय झूलनोत्सव शुरू,51 किलो चांदी के झूले पर सोने के झूले पर सोने के विष्णु चरण विराजमान।

Patna Desk

 

गया के विष्णुपद मंदिर में पांच दिवसीय झूलनोत्सव शुरू हो गया है इस मौके पर विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति व 14 सैया गयापाल के तत्वाधान में विष्णुपद मंदिर प्रागण में 51 किलो चांदी की पालकी में झूले पर सोने के विष्णु चरण को साज सज्जा कर विराजमान कराया गया।

समिति के सदस्य ने बताया कि फूलमाला और तुलसी पत्रों से चौकी पर श्रीहरि के चरण को आसीन कर झूले को आकर्षक ध्यान से सजाया गया इसके बाद गयापाल पुरोहितों ने विष्णु चरण पर फल,मिष्ठान, चंदन, तुलसी पत्र सहित अन्य चीज से विशेष पूजा अर्चना कर मंगल आरती की, 5 दिनों तक विष्णुपद का पूरा प्रागण शास्त्रीय संगीत की लहरियों से गूंजयमान रहेगा, रात बेला में स्थानीय एवं दूसरे प्रदेशों के शास्त्रीय और उपशास्त्रीय गायन के संगीतकार अपने प्रस्तुति दे रहे हैं वही इसको लेकर विष्णुपद और आसपास क्षेत्र को फूल माला हुआ रंगीन रंगीन लाइटों से सजाया संवारा गया है।

Share This Article