गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बीती देर रात अमेजॉन के गोदाम में अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने यहां से नगद सहित कई कीमती सामान भी लूट कर फरार हो गये। पूरी वारदात अमेजॉन के गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भूसंडा फतेहपुर मार्ग स्थित अमेजन गोदाम में हुई है।
बताया जा रहा है कि पल्सर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने बीती देर रात गोदाम में घुसे और हथियार के बल पर कर्मचारियों को अपने कब्जे में लिया और सभी को एक जगह कोने में बैठा दिया। उसके बाद काउंटर से ₹6 लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गए।
वहीं घटना की सूचना मिलते हैं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। बता दे कि कुछ दिन पूर्व भी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के रामशिला मोड़ के समीप फ्लिपकार्ट गोदाम से भी लाखों रुपए चोरी की घटना हुई थी। उस मामले में भी अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है और एक बार फिर अमेजॉन में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है।