बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार को लिया आड़े हाथ कहां नीतीश कुमार जाएंगे जेल और तेजस्वी के सर सजेगी मुख्यमंत्री का ताज. वही अनंत सिंह ने न्यूज़ PR के सवालों का जवाब भी दिया. जब उनसे पूछा गया की क्या आप इतिहास फिर से दोहराएंगे क्युकी अभी तक ऐसा देखा गया है की आप जिसके साथ होते है ताज उन्ही के सर सजती है। तो क्या इस बार हम ये माने लालटेन फिर से जगमगायेगा।इसपर अनंत सिंह ने जवाब में कहा लालटेने जगमगायेगा और नितीश जी भी जेल जायेंगे।
जिस तरीके से मुझे फंसाया गया है मैं किसी को छोड़ने वाला नहीं हूं. कानूनी प्रक्रिया के तहत मैं भी केस करूंगा, वहीं आनंत सिंह ने कहा कि मैं आरजेडी में हूं तो तेजस्वी 100 प्रतीसत मुख्यमंत्री बनेंग।