NEWSPR DESK-धरती पर कहलाने वाला भगवान का दूसरा रूप कहलाने वाला डाक्टर है ।लेकिन अब तो पूर्वी चम्पारण ज़िलें मे इतना प्राईबेट नर्सिंग होम खुल हुआ है की प्राईबेट नर्सिंग होम खुल के दलाल हर गांव, चौक चैराहे पर है की गांव के गरीब तबके के मरीजों को किसी तरह फसकर प्राईबेट नर्सिंग होम ले जाते है जहा मरीजों के परिजनों से खूब रुपया लेकर इजाल करते है।ताजा मामला,मोतिहारी ,हरसिद्धि थाना क्षेत्र के यादवपुर गांव निवासी अजय पासवान की पत्नी धुपा कुमारी की मौत इलाज के दौरान मोतिहारी के दिव्यम हॉस्पिटल में हो गई।
इससे आक्रोशित परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने इलाज में डॉक्टर व कंपाउंडर पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए हॉस्पिटल में जम कर हंगामा किया। काफी देर तक परिजनों ने हंगामा मचाया। मौके पर छतौनी थाना पुलिस बलों के साथ अस्पताल पहुंचे। पुलिस पहुंच जांच में जुटी । वही दिव्यम हॉस्पिटल के डॉक्टर दिव्यमदीप कंडोलिया मौके से नदारत थे।