NEWSPR DESK- घरों में पाले जाने वाले पशुओं को गर्मियों के सीजन में हरा चारा किसी अमृत से से कम नहीं है. किसान अपने खेतों में गर्मियों में इसे चारे को उगाकर जानवरों को आसानी से खिला सकते हैं. इसके लिए खेतों में किस तरह से इसकी बुवाई करें और कैसे जानवरों को खिलाएं.
गर्मियों में पशुओं के लिए हरे चारे की कमी हो जाती है. ऐसे में किसान भाई अपने खेतों में ज्वार यानी चरी को उगाकर पशुओं को पोषणयुक्त हरा-भरा चारा खिला सकते हैं. अप्रैल का महीना चरी की बुवाई के लिए सबसे अच्छा माना जाता है.