NEWSPR DESK- गर्मी में आने वाले फलों की भी नए-नए तरीके से खेती होने लगी है. यहां के किसान फलों की खेती बूंद-बूंद सिंचाई करके फल उगा रहे है. जिससे किसानों को अधिक फायदा होने लगा है और समय भी कम और मेहनत भी ज्यादा नहीं करनी पड़ती है.
बता दे की इन दिनों बीकानेर में खरबूजे की खेती बूंद-बूंद सिंचाई करके कर रहे है. बाजार में खरबूजे की डिमांड भी बढ़ती जा रही है.
किसानों ने बताया कि खरबूजा 12 से 13 बीघा में लगाया है. यहां बूंद-बूंद सिंचाई करके खेती कर रहे है. यह खरबूजे की फसल दिसंबर और जनवरी में बुवाई की जाती है. इसके बाद मार्च, अप्रैल और मई तक यह पककर तैयार हो जाती है. अभी यह 20 से 25 रुपए किलो बेचा जा रहा है. वे बताते है कि यहां खेत से खरबूजे को थैलियों में पैक करके बाजार में भेजा जाता है. बीकानेर में हर साल किसानों को खरबूजे की सैकड़ों टन की फसल होती है. यह खरबूजा दूसरे शहरों में सप्लाई होता है.