NEWSPR DESK- अप्रैल माह में गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. तेज गर्मी के चलते लोग परेशान हैं. इसके साथ ही अब लोगो के जेब पर भी असर दिखना शुरू हो गया है। इसका कारण है कि अलवर मंडी में आने वाली सब्जियों के दाम भी अब आसमान छू रहे हैं. इसके चलते लोगों को अब अपने मासिक बजट में ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. शहर की फल और सब्जी मंडी में थोक और शहर में बिक रही सब्जियों के भाव में दुगना फर्क अभी से ही दिखाई देने लगा है.
सामान्य तौर पर काम आने वाली सब्जियों के दाम बढ़ने से भी महिलाओं को अपना बजट एडजस्ट करने में परेशानी हो रही है. अलवर शहर के विजयनगर निवासी सीता ने बताया कि टमाटर, प्याज, आलू जैसे सामान्य सब्जियों के भाव भी दम छू रहे हैं. हालांकि, यह सब्जियां किसी भी सब्जी को बनाने में काम में आती है. गर्मियों के समय में सलाद के रूप में भी टमाटर व प्याज को अधिक खाया जाता है. जिसमें इनकी खपत सबसे ज्यादा होती है. लेकिन दोनों के भाव में भी तेजी है इससे रसोई का बजट बिगड़ गया है.